how to earn money online as student.
नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब मैं राम आप सभी का फिर से स्वागत कर रहा हूं आपके अपने प्लेटफार्म पर तो आज मैं आप सभी को बताऊंगा कि आप किस प्रकार घर बैठे ऑनलाइन फ्रीलांस वर्क कर के ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं दोस्तों दोस्तों फ्रीलांस वर्क होता क्या है सबसे पहले मैं आपको यह बतलाता हूं जब आप किसी के लिए काम करते हैं पर आप उसके संस्थान से जुड़े नहीं होते हैं आपको वह काम एक कॉन्ट्रैक्ट के तौर पर दिया जाता है और काम पूरा होने के बाद आपकी जरूरतों को पूरा किया जाता है यानी आपको अपनी फीस मिलती है तब इसे फ्रीलांस वर्क कहते हैं इसमें व्यक्ति किसी संस्थान से जुड़ा नहीं होता है व्यक्ति काम किसी के लिए भी करता है और वह उसे एक कॉन्ट्रैक्ट पर करता है काम होने के बाद जो उसका मूल्य बनता है वह वह व्यक्ति लेता है और जो भी आपको काम देता है उसे इस से कोई मतलब नहीं रहता कि आप वह काम कैसे कर रहे हैं किसी से करवा रहे हैं खुद से कर रहे हैं या नहीं कर रहे हैं तो दोस्तों वह बस आप के डाक्यूमेंट्स आपकी काबिलियत आपके पिछले काम के हिसाब से आप पर भरोसा करके आपको काम देता है आप काम खुद करें या किसी से करवाएं इससे उसे कोई मतलब नहीं है उसे बस समय पर उसका काम किया जाना चाहिए काम हो जाने के बाद जो भी आपकी फीस होती है या जिस हिसाब से आपने कांटेक्ट लिया है उस हिसाब से आपको पैसे मिलते हैं तो यही फ्री लेंसिंग होती है तो यही मैं आपको बताऊंगा कि आप फ्री लैंसिंग करके घर बैठे पैसा कैसे कमाएंगे जी हां दोस्तों इसके लिए कुछ साइट है गूगल पर क्रोम पर इंटरनेट पर आप उस साइट्स को सर्व कर सकते हैं वहां पर अपने बारे में अपने इनफॉरमेशंस को दे सकते हैं आप जिस काम के इच्छुक हैं उस काम के बारे में ऐड दे सकते हैं जिसकी मदद से लोग उस ऐड को देखेंगे और आपसे संपर्क करेंगे और आपको काम देंगे तो मैं आपको ऐसी कुछ वेबसाइट का नाम बता रहा हूं और साथ में नीचे लिंक भी दे दूंगा ताकि आप आसानी से लिंक पर क्लिक करके उन साइट्स को खोल सकेंगे तो वह साइड से हैं सबसे पहला फाइबर दूसरा हुबस्टेफ तीसरा फ्रीलांसर न जाने ऐसे कितने और साइट हैं दोस्तों आप इंटरनेट पर सर्च कीजिए फ्री लेंसिंग साइट आपको ढेर सारे साइट मिल जाएंगे आप उन पर जा कर के अपने ऐड को डालिए और काम करिए और अनुभव लीजिए और अनुभव के माध्यम से कम आइए और खुद को बेहतर बनाइए ऐसी ऐसी पोस्ट सुनने के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहे अभी के लिए धन्यवाद।
Post a Comment