बिहार के समस्तीपुर में एक और प्यार में पागल आशिक पंकज का हो गया मौत

आरती और छोटू प्रेम बिबाद समाप्त भी नही हुआ की इसी बीच बिहार के समस्तीपुर में एक और प्रेमी का हत्या हो गया और प्रेमी का नाम है पंकज और सोनी जो की समस्तीपुर के कानू बिशनपुर के रहने वाले है

 इन दोनो के प्रेम कहानी का शुरुआत आज से 6 महीने पहले हुआ जब 15 वर्ष की सोनी ट्यूशन पढ़ने जाती थी तभी एक 21 वर्ष का एक आशिक पंकज कुमार उसे देखता है और देखते ही देखते उसपर मोहित हो जाता है और फिर उसे रोज रोज देखता है कुछ दिनों तक ऐसा ही चलता रहता है फिर धीरे धीरे कुछ दिनों में सोनी को भी लगता है क्या बात है की वो मुझे रोज देखता है फिर वह अपने दोस्तो से पूछती है तो उसे भी कोई बताता है की वो तुमसे प्रेम करता है ये 15 वर्ष की नाजुक दिल की सोनी के दिल में भी तब प्रेम का बीज के अंकुर हो जाते है तभी उस प्रेमी आशिक पंकज सोचता है की अपने प्यार का इजहार कैसे करू तब वो सोनी के सहेली को लेटर में i love you Soni meri jaan mai tumse bahut pyar karta hun ऐसा लिखकर देता है फिर उसकी सहेली सोनी को देती है फिर सोनी भी देखकर खुश हो जाती है और वो भी जवाब में ये भी प्यार भरे शब्द लिखती है और साथ में अपना नंबर भी देती है और फिर उसकी सहेली पंकज को वो लेटर देती है पंकज वो लेटर देखकर फुला नही सामाता है और फिर दोनो की बात-चित होता है रोज पंकज उसके घर से होकर गुजरता है और सोनी भी उसका इंतजार करती है फिर दोनो के नजरें मिलती है दोनो एक दूसरे से मिलते है और अपने अपने प्यार में इतना खो जाती है की पंकज को भी कुछ और नहीं दिखता उसके सिवा और सोनी को भी अपना पढ़ाई लिखाई से कोई मतलब नहीं रहता वो ये भी नहीं सोचती की उसके गरीब पिता और भाई कितना परिश्रम करके उसे पढ़ाते है । फिर अचानक उन दोनों के प्यार पर किसी की बुरी नजरें लग जाती है और अचानक 9 अगस्त 2022 के शाम को पंकज सोनी को कॉल करता है और कहता है मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं सोनी इंकार कर देती है वो कहती है की मेरा और तुम्हारा जाति अलग है और मेरा उम्र भी नही हुआ है और मेरे माता-पिता कभी नही मानेंगे शादी के लिए और फिर पंकज का मैसेज आता है की मैं अपना जान दे दूंगा फिर कल होकर सभी देखते है की पंकज का लाश बिजली के पोल में लटका रहता है उसके घर वालो के घरों में तो दुख के मातम छा जाता है सभी रोने लगते है इधर बेचारी सोनी को जब से पंकज का वो मैसेज आता है तभी से वो लोग बहुत परेशान रहती है फिर जब उसे मौका मिलता है तो पंकज को कॉल करती है तो फोन उसकी बहन उठाती है और जब सोनी फोन उठाती है तो इसे पता चलता है की पंकज का मौत हो गया तो ये बेहोश हो जाती है इधर पंकज के घर वाले सोनी और उसके घर वालो के ऊपर आरोप लगाते है की सोनी उसके भाई और पिता ने पंकज का हत्या किया है पंकज की बहन कहती है की वो लोग प्रशासन से मिले हुए है वो सोनी किसी और के फोन से गलत समय सेट करके मैसेज दिखा रही है और सोनी का ब्यान ये है की उस दिन रक्षाबंधन था उसके पिता भाई संगीत प्रोग्राम में उजियारपुर गए थे उसकी मम्मी अपने मायके गई हुई थी घर पर कोई नही था । क्या सही है क्या गलत अभी तब सही रिपोर्ट सामने नहीं आया है प्रशासन का जाँच परताल जारी है आगे जो भी कुछ होगा वो मैं आप लोगो को बताता रहूंगा 
तो आपलोग को कैसा लगा ब्रेकिंग न्यूज आज का आपलोग अपना राय कमेंट में जरूर बताएं और इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि अन्य लोगो तक यह जानकारी पहुंच सके
और इस तरह के पोस्ट के लिए हमसे जुड़े रहे मेरा नाम है ऋतुराज चौधरी हमारे पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यबाद 

Post a Comment

Previous Post Next Post