दोस्तो आपलोग एक बात से हमेशा चिंतित रहते होंगे की हमारे देश भारत का एकमात्र राज्य बिहार ही सबसे पिछड़ा क्यू है जबकि बिहार से ही हर वर्ष सबसे ज्यादा आईएएस आईपीएस बनते है फिर भी इतना पिछड़ा क्यू है भारत के अन्य राज्य में उद्योग धंधे है यहां क्यों नही है । इस तरह के हजारों सवाल आपके मन को घेरते रहता होगा
इस सबका एक ही कारण है शिक्षा का अभाव शिक्षा एक ऐसा शेरनी का दूध है जिसे आप जितना पियेंगे उतना तेज दहारेंगें। आज लोगो की शिक्षा प्राप्त करने का एक ही उद्देश्य रह गया है डिग्री हासिल करना ।
आज बिहार में 100 में 70 से भी ज्यादा लोग शिक्षा ग्रहण करते है । लेकिन जब नौकरी के लिए फॉर्म भरते है तो 5 लोग भी पास नहीं करते है । इसका कारण क्या है की जब तक लोग शिक्षा का सही मतलब नहीं समझेंगे । तबतक इसी तरह बिहार के लोग दूसरे राज्य में नौकरी करेंगे , अगर आपलोग चाहते है की बिहार विकसित हो तो सबसे पहले शिक्षा व्यवस्था को ठीक करना पड़ेगा । सबसे पहले सरकारी स्कूल के शिक्षक को इंटरव्यू लेकर उसके बाद नौकरी दिया जाए उसके बाद हर जिला के प्रखंड या अनुमंडल में कुछ लोगो को स्कूल के पढ़ाई की व्यवस्था को जांच के लिए अलग से व्यवस्था किया जाए और एक नियम बनाया जाए जिसके तहत बच्चो को पढ़ाई के साथ अनुशासन जीवन जीने के तरीके और उन्हें मोटिवेशन स्पीच भी दिया जाए जिससे बच्चो का आंतरिक और बाह्य विकाश हो सके जिस दिन से यह व्यवस्था होने लगेगा उस दिन से ही हमारा राज्य विकसित होने लगेगा । क्युकी यही आज के बच्चे कल के देश के भविष्य बनते है कोई डॉक्टर कोई इंजीनियर तो कोई नेता बनकर हमारे देश को संभालते है। और जब हमारे देश के चलाने वाले को ही शिक्षा का अभाव रहेगा तो देश बर्बाद होगा ही होगा और शिक्षक के साथ हर बच्चो के माता पिता को भी बच्चो का ख्याल रखना होगा क्युकी माता पिता और गुरु का महत्व भगवान से भी बड़ा होता है भगवान तो एक इंसान के अंदर प्राण डालते है लेकिन माता पिता ही बच्चो को पाल-पोसकर बड़ा करते हैं। हर माता पिता का कर्तव्य है की अपने बच्चो को अच्छे से ध्यान रखना और बच्चे को बच्चे को गलत संगत से दूर रखना क्युकी स्कूल में शिक्षक का कार्य है बच्चो को देखना लेकिन उसके बाद माता पिता को देखना है उसे स्कूल का होमवर्क कंपलीट करवाना समय से खाना खिलाना , समय से खेलने देना समय से सुलाना आदि कार्य जब ये सारे कार्य हर माता पिता अपने बच्चो के ऊपर करने लगे तब सारा सिस्टम सही हो जाएगा । क्युकी आजकल के माता पिता क्या करते है बच्चे पैदा कर लेते है लेकिन उसको संभालने के जगह खुद के दुनिया में खोए रहते है कुछ माता पिता पैसे के पीछे भागते है वो ये नहीं सोचते की सबसे बड़ा धन तो ये मेरा बच्चा है । जिस दिन से हर माता पिता अपने फर्ज समझ जाए उस दिन से हर इंसान को भारतीय होने पर गर्व होगा । आज के माता पिता बच्चो के अंदर बचपन से एक ही मानसिकता पाल देते है की तुम्हे सरकारी नौकरी करनी है जो बिल्कुल गलत है इस वजह से आज हमारा देश बहुत पीछे है इसका दो - तीन कारण है पहला कारण तो ये है की सरकारी कार्य भी एक सीमित लोग ही कर सकते है 10 लाख या 20 लाख या इससे कुछ ज्यादा हर इंसान सरकारी नौकरी नही कर सकता दूसरा कारण यह है की हर इंसान के अंदर भगवान का दिया स्पेशल टेलेंट होता है अगर बच्चे उसमे आगे बढ़ते है तो माता पिता को उसमे सहयोग करना चाहिए जैसे मान लीजिए किसी व्यक्ति को खिलाड़ी बनना है तो वो खिलाड़ी ही बन सकता है लेकिन बहुत सारे माता पिता कहते है की तुम्हे सरकारी नौकरी करना है बच्चे डर से मां बाप का कहना मानकर पढ़ते भी है तो कल को वो सरकारी नौकरी में असफल रह जाते है और फिर माता पिता बच्चे को कोसते है। लेकिन वो ये क्यों नही समझते की जब तक बच्चो के अंदर सरकारी नौकरी वाला मानसिकता पैदा करेंगे तबतक समाज में लोग नौकर ही पैदा लेंगे मालिक नहीं , मेरे कहने का तात्पर्य ये है की बच्चो के अंदर जिस काम में लग्न है हर माता पिता को बच्चे को उसी फील्ड में आगे बढ़ने में सहयोग करे या अगर बच्चो को ये भी सीखना चाहिए की बिजनेस कैसे किया जाए मेरे मालिक वाला पंक्ति यही पर आपको इशारा कर रहा था अगर माता पिता बच्चो के अंदर नौकरी के साथ बिजनेस के बारे में बताते है तो कल को वो नौकरी नही मिलने पर एक अच्छे बिजनेस मैन भी बन सकते है और जब एक लोग बिजनेस स्टार्ट करेंगे तो कई लोगो को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे और फिर हमारे देश में बेरोजगारी खत्म होगा और जब बेरोजगारी खत्म होगा तो सारा समस्या अपने आप खत्म हो जाएगा और फिर हमारा राज्य बिहार भी एक बिकसित राज्य बन जाएगा और ये सिर्फ बिहार ही नही हर राज्य एवं सभी देश के नागरिक के लिए ये जानकारी है तो कैसा लगा आज का पोस्ट आपको नीचे कमेंट में जरूर बताएं शेयर करे और आगे भी ऐसी जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे और कोई भी सब्जेक्ट पर आपको जानकारी चाहिए तो 9631729656 इस नंबर पर आप हमसे व्हाट्स एप पर जुड़ सकते है और मैं आप सबका चहेता ऋतुराज चौधरी अब आपसे विदा लेता हूं और ऐसे ही हमे अपने सहयोग करते रहे हमारे पोस्ट को पढ़ने के लिए आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद।
Post a Comment