Online game खेलकर पैसा कैसे कमाये।
नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब मैं आपका अपना राम आज आप सभी के साथ फिर से हाजिर हूं आप सभी के लिए एक नया आर्टिकल आया हूं और आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि क्या गेम खेलने से आप पैसे कमा सकते हैं जी हां दोस्तों आपने यूट्यूब पर गूगल पर आपने हर जगह यह देखा होगा कि लूडो खेल करके मैंने कमाए ₹100000 कैरम खेल करके मैंने कमाए ₹10000 तो ऐसा आपने बहुत जगह देखा होगा तो क्या यह सच होता है क्या सचमुच आप कमा सकते हैं लूडो खेल करके क्या आप छोटे-छोटे की गेम्स खेल कर के ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं जी हां दोस्तों यह सवाल हर किसी के अंदर होता मैं भी सोचता था जब मैं इस फील्ड में आया था और आप भी सोचते हैं क्योंकि आप अभी पैसा कमाना चाहते हैं मेरी तो खैर अब इस फील्ड में एक अच्छी खासी अनुभव हो चुकी है तो मैंने कुछ जो कुछ जाना भी है पर आज मैं आपको बताऊंगा इन चीजों के बारे में तो आप भी यह जान जाएंगे कि क्या सचमुच लूडो खेल के कैरम खेल के इन सब गेम्स को खेल करके आप ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं तो आर्टिकल को पढ़े पूरा चलिए अब बिना किसी देरी के मैं शुरू करता हूं हां एक चीज कह देता हूं दोस्तों मेरी लिखावट थोड़ी कमजोर रही है क्योंकि मैं पढ़ने में लिखने में बहुत ही कमजोर रहा हूं बचपन से ही मैं आपको भविष्य के आर्टिकल्स में अपने बारे में और चीजें बताऊंगा तो बस आप इतना जान लीजिए कि मुझे अच्छे से लिखना तो नहीं आता लेकिन मुझे जानकारियां इकट्ठा करके आपके लिए आप को मजबूत बनाना आता है क्योंकि मैंने किताबों से तो ज्यादा कुछ नहीं सीख पाया ना स्कूल में ज्यादा कुछ सीख पाया पर मैं आपको जरूर सिखाऊंगा कि आप कैसे कमा सकते हैं दोस्तों कल की बात है मैं इंटरनेट का यूज कर रहा था तभी अचानक मेरे स्क्रीन पर एक ऐड आया मैंने देखा कि लूडो खेल करके एक बंदे ने ₹10000 कमाए जी हां दोस्तों और मुझे यह देखकर मेरे पुराने दिन याद आ गए जब मैं ऐसे वीडियोस देखता था ऐसे ऐड देखता था और मैं क्लिक करता था और वह जैसा जैसा कहते थे मैं वैसा वैसा ही करता था वे लोग अपने डिस्क्रिप्शन में लिंक देते थे और मैं उन लिंक पर क्लिक करता था और मैं ही नहीं हम लोग में से हर कोई उन लिंक पर क्लिक करता है और लिंक पर क्लिक करके उस साइट पर उस ऐप पर उस प्लेटफार्म पर जहां पर यह सब होता है हम वहां पहुंच जाते हैं वह जैसे जैसे कहते हैं हम वैसे वैसे करते हैं वे अपने वीडियोस में दिखाते हैं कि मानो उन्होंने तो एक खजाना ही मान लिया और हम लोग भी मार लेंगे अगर हम उनकी बात माने तो लेकिन होता क्या है दोस्तों वह तो बता कर चले गए मोटे पैसे उठाए उन्होंने और बोरी में पैक किया और चले गए जी हां दोस्तों उन्हें रेफरल लिंक मिलता था और मिलता है वह उन रेफरल लिंक का यूज़ करते हैं और उन्हें हर यूजर पर ₹10 ₹50 ₹100 ₹500 तक मिलता और वह इसका इस्तेमाल करते हैं और उनके वीडियोस पर लाखों व्यू आते उन लाखों में उनसे कई सारे लोग क्लिक करते हैं यूज करते हैं उन लिंक्स का और वह लोग पैसा कमाते हैं पर दोस्तों हमें कुछ नहीं मिलता हम गेम्स खेलते रहते हैं दिन दिन भर हम खेलते हैं हर दिन खेल कर के हम अगर मिनिमम पेआउट पर पहुंच भी जाते हैं फिर भी हमें पैसा नहीं मिलता और हम फिर पागलों की तरह उसे गालियां देते हैं और बंद कर देते हैं और उसे फ्रॉड कहते हैं दोस्तों मैं आपको बताता हूं कि गेम्स खेलने से क्या आप पैसे कमा सकते हैं या नहीं दोस्तों अगर मैं कहूं कि सिर्फ आप गेम खेल करके सिर्फ गेम खेलने से आप जिस ऐप पर खेल रहे हैं बिना कुछ खर्च किए या बिना कुछ किए सिर्फ गेम खेल कर के आप पैसे नहीं कमा सकते जी हां दोस्तों यह सच कह रहा हूं आप कहीं भी यह वीडियोस देख रहे होंगे या फिर यह पोस्ट पढ़ते होंगे कि इस गेम को खेल करके मैंने कमाए इतने रुपए तो दोस्तों यह संभव ही नहीं है आप इतने रुपए नहीं कमा सकते आप खुद सोचिए दोस्तों जब कोई काम करता है तभी तो कोई किसी को पैसा देता है और आपने तो कोई काम किया ही नहीं है तो वह आपको कैसे पैसे देंगे आपको पैसे कम मिलते हैं आपको पैसे मिलेंगे रेफरल के या फिर आपने जो गेम खेला है उसे आपका जहां पर रीच है वहां शेयर कीजिए उस पर ऐड्स लगाइए और पैसे कमाइए या फिर आप उस पर इन्वेस्ट करके जी हां दोस्तों इन्वेस्ट करके तब आप पैसा कमा सकते हैं जैसे अभी मार्केट में विंजो हो गया dream11 हो गया ऐसे ढेर सारे एप्स एंड प्लेटफॉर्म्स है जहां पर आप पैसा लगाइए और कमाई तो दोस्तों आज के लिए इतना ही धन्यवाद|
Post a Comment