trading kahan se suru kare. trading,investing,stock market special.
नमस्कार दोस्तों मैं राम फिर से आप सभी का स्वागत कर रहा हूं आपके अपने ब्लॉग में तो दोस्तों मैंने जैसा कि पिछले ब्लॉक में बताया था ट्रेडिंग के बारे में कि मैंने अपने ट्रेडिंग की शुरुआत कैसे की थी तो चलिए दोस्तों मैं आपको ट्रेडिंग के बारे में और अच्छे से बतलाता हूं सबसे पहले दोस्तों आप यह जान लीजिए कि ट्रेडिंग होता क्या है ट्रेडिंग का मतलब होता है शेयर बाजार में पैसा लगाना सामान्य रूप से ट्रेडिंग का मुख्य अर्थ हुआ कि शेयर बाजार में आप किसी भी कंपनी पर पैसा लगाइए और कुछ ही समय बाद उस पैसे को निकाल लीजिए अगर वह पैसा यानी कि उस कंपनी का स्टॉक प्राइस अगर बढ़ता है तो आपके द्वारा लगाया गया पैसा भी बढेगा अब पैसा बढ़ेगा तो आपको फायदा होगा और मान लीजिए अगर कंपनी का स्टॉक प्राइस घट जाए तो आपको लॉस होगा क्योंकि आपने जो पैसा लगाया था वह भी तो घट गया अब मैं आपको एक उदाहरण से समझाता हूं जो लोग समझ गए वह थोड़ा सा धैर्य रखिए क्योंकि हमें उन भाइयों को भी साथ में रखना है भाइयों को यह चीजें समझ में आसानी से नहीं आती दोस्तों मान लीजिए एक कंपनी इसका भाव ₹100 अब उस कंपनी का भाव ₹100 है इसका मतलब यह है कि कंपनी के 1 शेयर का भाव ₹100 यानी कि आप उस कंपनी के हिस्सेदार बन जाते सामान्य भाषा में कहें तो आप उस कंपनी के जितने शेयर खरीदेंगे उतने शेयर के हिस्सेदार बनेंगे अब जैसे मान लीजिए एक कंपनी का शेयर ₹100 है तो आपने उस कंपनी का एक शेयर खरीद लिया तो हमने ₹100 लगा कर के उस कंपनी को दिया कि हां भैया यह ₹100 आप लीजिए और हमें अपनी कंपनी का एक शहर दे दीजिए आप उस कंपनी के 1 शेयर के हिस्सेदार है अगर मान लीजिए वह कंपनी का एक से बढ़ जाता है यानी ₹100 से शाम तक में ₹500 हो जाता है तो अब आपने जो ₹100 लगाया था वह ₹100 अब ₹500 हो चुका है यानी शेयर तो अभी आपके पास है आपने जो ₹100 में शेयर खरीदा था वह शेयर तो अभी आपके पास है शेयर का भाव बढ़ गया यानी कि आपका जो ₹100 था वह ₹500 हो गया क्योंकि आपने जो सुबह शेयर एक खरीदा था वह ₹100 का था तो आपने खरीद लिया अब वह से यार 500 का हो चुका ह ₹100 था वह ₹500 हो गया क्योंकि आपने जो सुबह शेयर एक खरीदा था वह ₹100 का था तो आपने खरीद लिया अब वह 500 का हो चुका है यानी कि अब आपका जो ₹100 था जो ₹100 का सामान था वह ₹500 का हो चुका है यह ऐसा ही है मैं आपको सामान्य भाषा नहीं समझाता हूं मान लीजिए सुबह हम बाजार गए आलू हमें ₹100 किलो मिल रहे थे तो हमने 1 किलो आलू खरीद लिया क्यों खरीदा क्योंकि आलू ₹100 यानी सस्ती थी अब हम फिर से सामने बाजार गए अब आलू फिर से हम खरीदने गए तो हमने पूछा कि आलू कितने रुपए किलो है तो आलू वाले भैया ने कहा आलू ₹500 किलो है तो अब जो सुबह आप आलू खरीदे थे तो तब हम ₹100 का खरीदे थे अब हम अगर चाहे तो वह ₹100 रुपए के आलू को बेच दे तो हमें ₹500 मिलेंगे यानी कि हमें ₹400 का फायदा हुआ तो शेयर बाजार में भी ऐसा ही होता है आपने जो ₹100 में 1 शेयर खरीदा था शाम होते-होते 500 का हो गया अब उससे हर को आप भेज दीजिए यानी की सेल कर दीजिए सेल करने के बाद आपको ₹400 का फायदा हुआ तो इसी प्रकार दोस्तों शेयर बाजार में लोग पैसा कमाते हैं और अगर वह ₹100 घट के ₹10 आ गया तो आपका पैसा डूब गया यानी कि आपने जो पैसा लगाया था वह खत्म हो गया अब आप लॉस में आ गए तो दोस्तों कैसा लगा यह आपको पोस्ट यह जरूर कमेंट में लिख करके बताइएगा और मैं अभी आपको और समझा लूंगा इसलिए मेरे वेबसाइट पर जुड़े रहिएगा जो कुछ भी ना समझ में आए आराम से आप कमेंट कर सकते हैं मैं उसे पढ़ लूंगा और उसका जवाब भी दूंगा धन्यवाद फिर आऊंगा ट्रेडिंग से जुड़ी और जानकारी आपको देने और इस दुनिया में आपको एक योद्धा बनाने।
Post a Comment