Ads देखकर सर्वे भरकर पैसा कैसे कमाये।
नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब मैं राम आज फिर से आप सभी का स्वागत करता हूं आपके अपने प्लेटफार्म पर दोस्तों किसी ने मुझसे पूछा कि क्या एड्स देखकर हम ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं दोस्तों जब मुझसे यह पूछा गया तो मुझे अपने पुराने दिन याद आ गए जब मैं नया था इंटरनेट की दुनिया में तो मैं हर रोज ढूंढा करता था पैसा कमाने के नए-नए रास्ते उस समय मुझे यह तरीके मिलते थे कि ऐड देखकर सर्वे भरकर पैसा कमाने के दोस्तों मैं ढेर सारे एड्स देखा करता था ढेर सारे सर्वेश भरा करता था तो क्या मैं ढेर सारा पैसा कमाता था ढेर सारे पैसे को रखता था अपने पास बोरा भर-भर के पैसा कमाता था जी नहीं दोस्तों यह बिल्कुल भी गलत है आप ऐड देखकर सर्वे भर कर पैसा कमा सकते हैं लेकिन इंटरनेट पर 95% ऐसे प्लेटफार्म है जहां पर ऐसा दावा किया जाता है कि आप ऐड देखकर या सर्वे भरकर पैसा कमा सकते हैं लेकिन यह सभी प्लेटफार्म बिल्कुल ही फेक हैं यह प्लेटफार्म गलत हैं झूठे हैं इन प्लेटफार्म पर अगर आप ऐड देखते हैं या सर्वे भरते हैं तो आपका डाटा सुरक्षित भी नहीं रहता है और तो और आप को कुछ भी नहीं मिलता है आप खुद ही देखिए दोस्तों आपको ऐड देखने के अगर कोई $5 6 डॉलर $7 सर्वे भरने के $5 $10 देता है तो वह आपको कहां से देगा जरा आप खुद सोचिए वह आपको सिर्फ ऐड देखने के या सिर्फ सर्वे भरने के इतने सारे पैसे कहां से देगा तो जो भी वेबसाइट यह दावा करते हैं कि वह सर्वे भरने के ऐड देखने के $2 $3 $5 $10 देते हैं तो वह बिल्कुल ही फेक है उन पर भरोसा ना करें उन पर भरोसा करने से आपके समय की बर्बादी होगी आपके डाटा की बर्बादी होगी और आप परेशान हो जाएगा जब आप काम कीजिएगा और आपको पैसे ना मिले तो आप परेशान हो जाएगा बाकी बची 5% साइट तो सही होती है पर अगर आप यह सोचते हैं कि ऐड देखकर सर्वे भरकर हम $50 $70 कमा सकते तो बिल्कुल भी झूठ दोस्तों आपको एक ऐड देखने के या फिर एक सर्वे पूरा करने के कोई भी $1 तक नहीं देगा हां आप ऐड देखकर 0.005 से लेकर 0.5 या 0.8 डॉलर तक कमा सकते हैं और सर्वे पूरा करके भी आप इसी प्रकार से कमा सकते हैं दोस्तों अगर आप सर्वे भी पूरा करते हैं तो आपको ऐसा नहीं है कि सारे सर्वे मिल जाएंगे आपको बहुत ही कम सर्वे मिलेंगे जिन्हें आप को पूरा करना होगा और अगर आप अच्छा खासा समय लगाकर पूरा करेंगे तब भी आपको बहुत ही कम पैसे मिलेंगे ऐसा क्यों होता है सबसे पहले यह समझ कि जो भी वेबसाइट आपको ऐड दिखा कर पैसे देती है तो वह क्यों देती है दोस्तों उनके पास ऐड अप्रूवल होता है जिन एड्स को वह दिखाते हैं आपको जैसे कि दूसरे वेबसाइट पर ऐड होते हैं आप ऐड को देखते हैं तो उनकी कमाई होती है और उनकी कमाई का आपको कुछ हिस्सा दे दिया जाता इसी प्रकार सर्वे में भी यही होता है आप सर्वे को फील करते हैं तो इसी प्रकार से आप पैसा कमाते हैं लेकिन आपको ऐड और सर्वे बहुत ही कम मिलेंगे कई बार आप ऐड देख भी लेंगे तो आपको कुछ भी नहीं दिया जाएगा कई बार आप सर्वे भर भी देंगे तभी आप को कुछ नहीं दिया जाएगा ऐड देखकर सर्वे भरकर पैसा कमाने का यही जरिया आप दिन में कई कई घंटे लगा देंगे फिर भी आप दिन में 203 सो रुपए ही कमा सकेंगे आप इससे ज्यादा पैसे नहीं कमा सकेंगे तो दोस्तों यही तरीका है ऐड देखकर सर्वे भरकर पैसा कमाने का दोस्तों मैं आप को यह सलाह दूंगा अगर आपके पास फ्री समय है तो पैसा कमाने के लिए आप कुछ ऐड देखने वाले सर्वे भरने वाले साइट्स को विजिट कर सकते हैं और आप वहां पर से थोड़ी बहुत इनकम जनरेट कर सकते हैं लेकिन अगर आप सिर्फ इसी पर आश्रित होने की कोशिश कीजिएगा तो यकीन मानिए दोस्तों आप इस पर ढेर सारा समय देंगे आपको बहुत ही कम समय मिलेगा बहुत ही कम ऐड मिलेगा और ऐसा ही होता है आप अगर 100 सर्वे भरते हैं तो आपको 10 या 20 के ही पैसे मिलेंगे आप अगर 100 ऐड देखते हैं तो आपको 20 या 40 के ही पैसे मिलेंगे आप इन सर्वे और ऐड देखने में इतना ज्यादा वक्त दे देंगे कि आपका सारा दिन खत्म हो जाएगा और आप कुछ खास ना कमा सकेंगे आपका दिन बीता जाएगा पर आप अच्छा पैसा नहीं कमा पाएंगे तो मैं आपको सलाह दूंगा अगर आपके पास समय बचता है खाली तब आप यह कर सकते हैं अपनी मर्जी से वरना आप सर्वे और एड्स के भरोसे ना बैठे रहें मेहनत करके अपना खुद का काम करें या फिर आप नए काम को ढूंढ हैं जो लीगल हो जहां आप अच्छे से कर सके और आपको अपनी मेहनत के पैसे भी मिले तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में इतना ही ऐड और सर्वे के बारे में मैं आपको और भी बताऊंगा आगे के आर्टिकल्स में तो दोस्तों आज के लिए इतना ही अगले आर्टिकल में फिर मिलेंगे तब तक के लिए टाटा बाय बाय धन्यवाद।
Post a Comment