How to earn money from blogger. How to build free website.

How to earn money from blogger. How to build free website.



 नमस्कार दोस्तो कैसे हैं आप सब मैं राम आज फिर आप सभी के लिए आया हूं पैसा और ज्ञान कमाने के नए-नए उपाय और तरीकों के बारे में बताने को दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा कि आप किस प्रकार फ्री में अपना खुद का ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते हैं जी हां दोस्तों अभी का समय टेक्नोलॉजी का समय और लोग भी हैं ढेर सारे लोग अपना खुद का ब्लॉग या फिर वेबसाइट बनाकर के ढेर सारे पैसे कमा रहे हैं यह सच है हां दोस्तों ब्लॉग या वेबसाइट बनाने में पैसे लगते हैं आपको होस्टिंग लेनी पड़ती है आपको डोमेन नेम लेना पड़ता बिना डोमेन नेम के और बिना होस्टिंग के आप अपनी वेबसाइट नहीं बना सकते या अपनी ब्लॉग बना सकते हैं तो मैं आपको आज कुछ ऐसे प्लेटफार्म के बारे में बताऊंगा जहां पर आप अपनी वेबसाइट फ्री में बना सकते हैं और यह बात जान लीजिए दोस्तों आप अपनी वेबसाइट से इतना कमा सकते हैं कि आपने सोचा नहीं होगा वेबसाइट से कम आना थोड़ा कठिन जरूर है लेकिन बहुत ही आसान है जब आप एक बार कमाना शुरू कर दें तो आपको बिल्कुल भी कठिनाई नहीं आएगी आप थोड़ा सा रिसर्च करके अपने आर्टिकल्स बना करके लिख करके आप ढेर सारे पैसे कमाएंगे और यह काम दुनिया का एक ऐसा काम है जिसमें आपको किसी की किस-किस सुनी नहीं पड़ती है आपको अपने मन से करना रहता है आप अपने मजे से करते हैं आपको जो मन करें आप वैसा वेबसाइट बना सकते हैं जिसमें आपका दिल लगता हो आप ऐसा वेबसाइट बना सकते हैं आपका ना तो कोई बस है आप अपने बॉस भी खुद हैं और आप अपने एंप्लॉय भी खुद ही हैं जी हां दोस्तों यह एक ऐसा खेल है बहुत सारे लोग हैं अभी दुनिया में अपने भारत में ही देख लीजिए ढेर सारे लोग हैं जो अपना खुद का वेबसाइट बना करके और ढेर सारे पैसे कमा रहे वह काम है जो कभी खत्म नहीं हो सकता क्योंकि लोगों की यह जरूरत बन चुकी है क्या आप बता सकते हैं ऐसा कोई दिन जिस दिन आदमी को खाना ना पड़े क्या आप बता सकते हैं कि कोई ऐसा दिन आ जाए जिस दिन इंटरनेट की जरूरत ना हो दोस्तों भविष्य में अभी के लिए फिलहाल तो ऐसा कोई दिन नहीं आने वाला खुद देखिए एक दिन आप इंटरनेट से दूर रहिए आप की क्या हालत हो जाएगी तो इसलिए यह ऐसा फील्ड है जहां पर आप आराम से पैसा कमा सकते हैं बस एक बार आपको मेहनत करने की और धैर्य रखने की जरूरत है तो दोस्तों मैं जिस साइट के बारे में आपको बताने जा रहा हूं उसमें आपका आता है सबसे पहले ब्लॉगर आज मैं आपको ब्लॉगर के ही बारे में आपको बताने जा रहा हूं दोस्तों ब्लॉगर एक अमेरिकी साइट है यहां पर आप फ्री में अपनी वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते हैं आप दूसरी कैटेगरी की चाहे उस केटेगरी की वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते हैं यहां ब्लॉग बनाना बिल्कुल फ्री है यहां वेबसाइट बनाना बिल्कुल फ्री है आपको ना तो डोमेन के पैसे देने पड़ते हैं और ना ही होस्टिंग के पैसे देने पड़ते हैं यह बिल्कुल फ्री में काम करती है आपको बस फटाफट से यूनिक सा अलग सा 25 आर्टिकल्स बनाने हैं जिसमें कम से कम 1 आर्टिकल में 500 से 1000 वर्ड होने चाहिए आप हिंदी में चाहे तो हिंदी में बना सकते हैं आप अंग्रेजी में चाहे तो अंग्रेजी में बना सकते हैं जब आप यह काम कर लेते हैं तो आपको गूगल का ऐडसेंस मिल जाता है और ऐडसेंस तो आप जानते ही हैं जो भी लोग पैसा कमाने के इच्छुक हैं वह जानते हैं कि ऐडसेंस क्या होता है अगर आप ऐडसेंस के बारे में और अच्छे से जानना चाहते हैं तो प्लीज कमेंट में बताइए मैं आपको ऐडसेंस के बारे में भी एक आर्टिकल लाऊंगा तो दोस्तों जब आपको ऐडसेंस मिल जाता है तो जब भी लोग आपके ब्लॉग पर आते हैं तो आप पैसा कमाते हैं तो यह तरीका होता है ब्लॉग पर पैसा कमाने का लेकिन दोस्तों यह तो जैसा लिखा है मैं वैसा आपको बता रहा हूं लेकिन अब मैं आपको सच्चाई बताता हूं आपको 25 पोस्ट बनाने के बाद यहां पर ऐडसेंस का अप्रूवल नहीं मिलेगा आप किसी ना किसी चीज में आपको जो है आपको छठ दिया जाएगा तो दोस्तों मैं आपको बताता हूं कि आप अप्रूवल कैसे ले दोस्तों सबसे पहले आपको कम से कम यहां पर 35 से 40 आर्टिकल्स लिखने होंगे और उन आर्टिकल्स में कम से कम 1000 वर्ड होने चाहिए जी हां दोस्तों इसमें लिखा तो रहता है कि आपको 500 से 1000 वर्ड होना चाहिए लेकिन सच तो यह है कि आपके पास कम से कम 1000 वर्ड के आर्टिकल्स होने चाहिए 1000 वर्ड के आर्टिकल्स होंगे तभी आप को अप्रूवल मिलेगा तो आपके पास कम से कम 35 से 40 पोस्ट होने चाहिए और हर एक पोस्ट में कम से कम 1000 वर्ड्स होने चाहिए और तो और आपको जो ब्लॉगर टेम्पलेट सेलेक्ट करनी है वह आप कोई भी कर सकते हैं आप चाहें तो ब्लॉगर में जो पहले से टेंपलेट हैं उनको सेलेक्ट कर लीजिए या फिर आपने अगर कोई डाउनलोड कर रखा है तो उसे सिलेक्ट कर सकते हैं याद रखिए यह जितने भी पोस्ट होंगे जो भी आर्टिकल होंगे आप का थीम उसी तरह के का होना चाहिए जिससे कि आपके आर्टिकल्स फ्रंट पेज पर अच्छे से दिखने चाइये यही था आज के लिए धन्यवाद।

Post a Comment

Previous Post Next Post