isko padhke trading ki sari tension khatam. stock market god bano.

isko padhke  trading ki sari tension khatam. stock market god bano.


 नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब आशा करता हूं कि आप सब स्वस्थ होंगे दोस्तों आज मैं फिर से आपको बताने आया हूं ट्रेडिंग के बारे में जो लोग पैसा कमाने में पैसा कैसे कमाए कुछ नया सीखने में इंटरेस्टेड रहते हैं उन लोगों के लिए मैं ऐसे ऐसे पोस्ट लाया करता हूं मैं अपने आर्टिकल्स में आपको एक अच्छा इंसान बनना पैसा कमाना एक अच्छी जिंदगी जीना सिखाता हूं दोस्तों तो आज मैं आपके पास आया हूं आपको यह बताने की आप जब ट्रेडिंग करते हैं तो हर किसी के साथ यह समस्या होती है कि कौन सी कंपनी का शेयर खरीदे जी हां दोस्तों किस कंपनी का शेयर खरीदे क्योंकि दोस्तों शेयर खरीदते हैं हम किसी कंपनी का तो सबसे मायने इसमें कंपनी ही रहती है अब हम इसमें कैसे यकीन करें कि हम आज जिस कंपनी का शेयर खरीद रहे हैं वह तरक्की करेगी यह भी तो हो सकता है कि वह कंपनी खत्म हो जाए या वह सारे पैसे लूट कर ले जाए तो दोस्तों होने को तो कुछ भी हो सकता है लेकिन आप अगर मेरे बताए नियमों का पालन करेंगे तो आपके ऊपर रिस्क कम रहता है जी हां दोस्तों आज मैं आपको यही बताने वाला हूं दोस्तों किसी भी कंपनी पर ट्रस्ट करने से पहले आपको उसके बारे में कुछ इंफॉर्मेशन सर्च करना होता है जी हां दोस्तों सबसे पहला कि आप उस कंपनी के बारे में यह देखें कि यह कंपनी कितनी पुरानी है जी हां दोस्तों अगर कोई कंपनी 10 साल पुरानी है 20 साल पुरानी है अच्छा खासा मार्केट में नाम है तो वह कंपनी आपके पैसे लेकर नहीं भागेगी हां लॉस हो सकता है लॉस या फायदा होना यह नसीब की बात होती है दोस्तों लेकिन अगर कोई कंपनी भाग जाती है तो यह फिर गलत है तो इसलिए जो कंपनी बहुत पुरानी होती है वह कंपनी आप को छोड़ नहीं सकती अब जैसे मैं आपको बताता हूं अभी टाटा हो गया रिलायंस हो गया यह कंपनियां बहुत ही पुरानी है यह कंपनियां आप को छोड़ नहीं सकती तो दूसरी चीज है जो आपको देखनी है कि उस कंपनी का मार्केट में कितना नाम है अब जैसे मैं आपको बताता हूं आप जब भी बाजार जाते हैं दुकान जाते हैं तो आपको अगर मान लो टूथपेस्ट खरीदना हो तो आप क्या कहते हैं मुझे कोई कोलगेट दीजिए है ना दोस्तों आप यही कहते हैं ना कि मुझे कोई अच्छा सा कोलगेट दीजिए हां आप शायद नहीं कहते होंगे लेकिन अधिकतर लोग यही कहते हैं ऐसा क्यों कहते हैं या आप जानते हैं ऐसा इसलिए कहते हैं क्योंकि कोलगेट कंपनी इतनी बड़ी कंपनी बन चुकी है कि अब लोग कोलगेट को टूथपेस्ट के नाम से नहीं जानते बल्कि टूथपेस्ट को कोलगेट के नाम से जानते हैं अभी जैसे दोस्तों ब्रिटानिया बिस्कुट की कंपनी हो गई अब यह कंपनी इतनी बड़ी है कि आप सोच भी नहीं सकते इसके प्रोडक्ट पूरे देश भर में फैले हुए हैं तो ऐसे-ऐसे कंपनियां हैं जिन पर आप भरोसा कर सकते हैं क्योंकि ऐसी कंपनियों ने अपना मार्केट बना कर रखा है इन कंपनियों ने दबदबा बनाया है तीसरी बड़ी चीज जो आपको देखनी है वह है कि कंपनी फायदे में चल रही है या घाटे में जी हां दोस्तों इंटरनेट पर आपको ढेर सारी ऐसी साइट्स मिल जाएगी जहां पर आप किसी भी कंपनी के बारे में आसानी से जांच कर सकते हैं आप आसानी से देख सकते हैं कि यह कंपनी फायदे में है या घाटे में है तो यह कुछ बातें हैं दोस्तों जो कि आपको हमेशा ध्यान रखनी है क्योंकि एक ट्रेडर होने के नाते रिसर्च करना ग्राम पढ़ना यही सबसे बड़ा काम है आपका और उस समय का इंतजार करना जब आपका समय हो और अपने समय में अपना गेम खेलना यही एक अच्छे खिलाड़ी की निशानी होती है क्योंकि हर समय आपका नहीं हो सकता किसी महापुरुष ने कहा है कि विजेता वही बन सकता है जो समय को पढ़ सकता है जो समय का इंतजार कर सकता है और जो अपने समय पर खेल सकता है तो उम्मीद करता हूं मेरा यह आर्टिकल आपकी समझ में आया होगा अगर कुछ भी ना समझ में आए या ट्रेडिंग से जुड़ा हुआ कोई भी सवाल आपको पूछना हो तो प्लीज कमेंट कीजिए जी हां दोस्तों मैं आपके एक एक कमेंट का इंतजार करता हूं और मैं चाहता हूं कि मैं आपकी समस्याओं का समाधान निकालूं ऐसे ही ढेर सारी पोस्ट में और लाऊंगा तो आप मेरा इंतजार कीजिए अगली पोस्ट के साथ तब तक के लिए धन्यवाद|

Post a Comment

Previous Post Next Post